द फॉलोअप डेस्क
इंडिगो एयरलाइंस को फिर एक बार धमकी का सामना करना पड़ा। सोमवार रात से आज सुबह तक 30 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद कई फ्लाइट्स के रूट बदलने पड़े। जबकि कई फ्लाइट से यात्रियों को उतारा गया। इनमें ज्यादातर धमकियां इंटरनेशनल रूट पर उड़ने वाली विमानों में मिलीं। इन घटनाओं के पीछे का कारण फर्जी कॉल्स बताए जा रहे हैं। यही वजह है कि पूरे सप्ताह में एयरलाइन को अब तक 100 से अधिक धमकी भरे कॉल्स आए हैं। बहरहाल, इंडिगो ने सावधानी बरतते हुए सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया और सभी यात्रियों को सुरक्षित रूप से उतार कर संबंधित अधिकारियों को अलर्ट कर दिया।30 फ्लाइट्स को मिली धमकी
जानकारी हो कि सोमवार रात से लेकर मंगलवार दोपहर तक फर्जी कॉल के जरिए करीब 30 फ्लाइट्स को धमकियां मिली हैं। इनमें शामिल एयर इंडिया, इंडिगो और विस्तारा तीनों की 10-10 फ्लाइट्स शामिल हैं।
बता दें, धमकी मिलने के बाद तत्काल प्रभाव से मंगलुरु से मुंबई जा रही फ्लाइट 6E 164 को सिक्योरिटी अलर्ट मिला। इसके यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया और फ्लाइट् की गहन सुरक्षा जांच की गई। ठीक इसी तरह धमकी में शामिल अहमदाबाद से जेद्दाह जा रही फ्लाइट 6E 75 को भी लैंडिंग के बाद अलग क्षेत्र में ले जाकर, यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया।फ्लाइट्स के रूट किए गए डायवर्ट
इस मामले में अन्य फ्लाइट्स जिन्हें धमकियों का सामना करना पड़ा, उनमें लखनऊ से पुणे जा रही फ्लाइट 6E 118, हैदराबाद से जेद्दाह जा रही फ्लाइट 6E 67, इस्तांबुल से मुंबई जा रही फ्लाइट 6E 18, दिल्ली से दमाम जा रही फ्लाइट 6E 83, बेंगलुरु से जेद्दाह जा रही फ्लाइट 6E 77, इस्तांबुल से दिल्ली जा रही फ्लाइट 6E 12, कोझिकोड से जेद्दाह जा रही फ्लाइट 6E 65 और दिल्ली से जेद्दाह जा रही फ्लाइट 6E 63 शामिल हैं, जिनमें से कुछ के रूट डायवर्ट कर दिए गए।